Anuj Kanoujia Encounter : यूपी का दहशतगर्द और कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर हो गया है। यह एनकाउंटर रविवार को हुआ, जिसमें अनुज की मौत हो गई। पुलिस ने अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है ।
पूरे इलाके को सील कर एनकाउंटर स्थल के आसपास से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हर अनजाने वालों की तलाशी ली जा रही है। एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी के शिवाशिष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं ।
वहीं यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएस के साथ फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। अनुज की ओर से फायरिंग में यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही गोली लगने से घायल हो गए हैं और उनका स्थानीय टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुज गैंगस्टर गणेश सिंह की हत्या करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। उसपर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं और उसपर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का ईनाम घोषित कर रखा था ।