Jamshedpur: जमशेदपुर मे सी.आई.एस.सी.इ जोनल डिबेट कम्पिडीसन 2023 का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी एस.एस. अकादमी के द्वारा किया गया.
इस कम्पिड़ीसन मे शहर के तमाम आई.सी.एस.इ स्कूलों से छात्र शामिल हुए. छात्रों के भीतर डिबेट के क्षमता कों बढ़ाने हेतु इस तरह का आयोजन लगातार किया जाता है, इस जोनल डिबेट मे छात्रों ने अपने डिबेट के क्षमता एवं किसी भी विषय पर बोलने की क्षमता कों छात्रों ने प्रदर्शित किया.
सभी छात्रों के नामांकन के तुरंत बाद ही उनके टॉपिक दिया गया और छात्रों ने एक घंटे के भीतर उसपर अपना आर्टिकल तैयार कर मौजूद जज के सामने रखा, जिसके बाद यहाँ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों कों पुरस्कृत भी किया गया.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।