Jamshedpur : रविवार देर रात जिला प्रशासन और पुलिस ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की। इस दौरान जेल में हड़कंप मच गया। छापामारी के क्रम में सभी कैदी वार्ड की तलाशी ली गई। इस दौरान गुटखा को छोड़कर कुछ और सामान छापामारी दल को नहीं मिला। छापामारी टीम को सिटी एसपी कुमार देवाशीष लीड कर रहे थे। एसडीओ, डीएसपी, थानेदार समेत 80 पुलिस बल इसमें शामिल किये गए थे। दो दिन पूर्व एमजीएम कैदी वार्ड में छापामारी में दो मोबाइल जब्त हुए थे। उसके बाद ही सतर्कता को लेकर यह कार्रवाई की गई।
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...