Jamshedpur: टाटानगर से ट्रायल रन के लिए निकली टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस पत्थरबाजी में ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए, जिससे हड़कंप मच गया। घटना धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास हुई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की ओर आ रही थी। इसी दौरान बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में इंजन से सटे कोच नंबर 24159 के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए।
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...