जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर भी सभी की नजरें टिकी हुई थी. वजह थी पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास का चुनाव लड़ना. इस सीट पर पूर्णिमा दास ने जीत दर्ज कर ली. इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ अजय कुमार चुनाव मैदान में थे. पूर्णिमा दास ने डॉ अजय कुमार को 42871 मतों से हराया. श्री दास के आगे कोई नहीं टिका. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह का भी नाम था. लेकिन उनको 15346 वोट ही मिला. हालांकि, उनको काफी सम्मानजनक वोट मिला. दूसरी ओर, अपनी जीत पर पूर्णिमा साहू ने कहा ”मैं आपके अपार समर्थन और आशीर्वाद के प्रति आभार प्रकट करती हूं. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिला, उसके लिए मैं सदा आप सब की ऋणी रहूंगी. मेरी जीत का श्रेय जमशेदपुर पूर्वी की सम्मानित जनता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है.
शिवशंकर सिंह को मिले सम्मान जनक वोट
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के प्रत्यासी एवं समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने जनता द्वारा दिये गए प्यार व विश्वास के प्रति धन्यबाद एवं आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे साथ जो भी लोग कदम से कदम मिलाकर साथ चले है एवं समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए पूर्व की भांति सेवा सहयोग करते रहेंगे। वहीं निर्दलीय राजकुमार सिंह को सिर्फ 853 वोट ही मिला. वे जिला परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके है और भाजपा के बड़े नेता है, लेकिन काफी कम वोट ही मिला.