Jamshedpur : जमशेदपुर में मानगो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी के द्वारा नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर अप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जहां प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
मानगो क्षेत्र में बिजली, पानी, रोड, नाली, साफ सफाई एवं होल्डिंग टैक्स को लेकर भाजपा जिला कमेटी के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर निगम कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया गया, जहां प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह कर रहे थे. वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सुधांशु ओझा एवं नीरज सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार है. ऐसे में राज्य सरकार की घोषणा के बाद होल्डिंग टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिया गया है. मानगो क्षेत्र में बिजली, पानी, रोड, नाली की समस्याएं वर्षों से जीवित है और मानगो नगर निगम मौन है. ऐसे में भाजपा ज्ञापन के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान 6 दिनों के अंदर करने की मांग कर रही है. अगर हमारी मांगों पर विचार विमर्श नहीं किया जाता है तो बीजेपी इन समस्याओं को लेकर उग्र आंदोलन करेगी.