Jamshedpur: बांग्लादेश में आरक्षण एवं सरकार के विरुद्ध शुरू हुए आंदोलन वहां की तत्कालीन पीएम शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही देखते देखते हिंदुओं के विरुद्ध में परिवर्तित हो गई एवं तीन चार दिनों में करीब न्यूज के हिसाब से 300 लोग मारे गए है। इस्कॉन मंदिर को तोड़ा गया, साथ ही कई मंदिरों में तोड़ फोर की गई, हिंदुओं की घरों में लूटपाट की गई, यह दर्शाता है कि कट्टर इस्लामिक संगठन इस छात्र आंदोलन के पीछे में थी और छात्र आंदोलन में छात्रों को इस्तमाल करके पूरे इस आंदोलन को हाईजैक कर लिया। अब बांग्लादेश सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जो नोबल पुरस्कार विजेता भी है, उन्होंने कल पदभार संभाला है। उनकी पहली जिम्मेवारी बनती है की वहां के हिंदुओं को सुरक्षित करे साथ साथ भारत देश की सरकार की भी जिम्मेवारी बनती है कि वहां की सेना और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पर दवाब डाले अगर कोई हिंदुओं को या उनको घरों को क्षति पहुंचाएगा तो हिंदुस्तान और यहां के लोग खड़ा है।
मुझे आश्चर्य है कि इतनी बड़ी त्रस्ति के बाद जो इस देश में अपने आप को मुस्लिम के नेता मानते और यह मानते है कि मुस्लिम उनकी पार्टी को वोट देते है और अल्पसंख्यों के हितैषी भी है, बांग्लादेश में इस्लामिक संगठन के द्वारा किया जा रहा है, वह गलत है। इसके संबंध में एक शब्द भी नहीं बोला जा रहा है, जबकि यह उनका दायित्व था कि पूरे भारत देश में इस तरह के घटना पर मुस्लिम समुदाय के नेताओं को अपील करे कि ऐसी घटना पर बोले। चुंकी कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी और सपा के मुख्य अखिलेश यादव और जमशेदपुर में कांग्रेस के नेता डॉ अजय कुमार जैसे नेता दिखावा करते है कि भाजपा एक हिंदुओं की पार्टी है और वही सिर्फ मुस्लिम के हिमायती है।
वोट के लिए वह कहते है कि वे भी हिंदू है, लेकिन जहां हिंदुओं की रक्षा की बात है, वहां पर एक शब्द भी नहीं बोला जाना इनकी सोच को दर्शाता है। मैं झारखंड के कांग्रेस के नेताओं से अपील करूंगा कि राहुल गांधी तक यह बात जरूर पहुंचाए कि उन्हें ऐसे घटना पर इंटरनेशनल मीडिया में बोलना चाहिए कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वह गलत हो रहा है। क्योंकि अगर ये इस घटना पर नहीं बोलते है तो उन्हें वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...