Jamshedpur: एक निजी अखबार में प्रकाशित कोल्हान के बड़े एवं महत्वपूर्ण अस्पताल एमजीएम के गायनिक वार्ड में 27 घंटा बेड के अभाव में गर्भवती महिला फर्श पर पड़ी रही,और इलाज की गुहार लगाती रही किंतु किसी स्वास्थ्य कर्मचारी के कानो में जू तक नहीं रेंगा। ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने करवाई की मांग की।
श्री सिंह ने यह खबर पूरे स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार करने वाली खबर है। चूंकि स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर पश्चिम के विधायक भी है ,उन्हें अविलंब घटना से संबंधित सभी दोषियों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए। क्योंकि लापरवाही के कारण ठंड लगने के वजह से गर्व में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे शर्मनाक इंसानित के घटना हो ही नही सकती है।
Jamshedpur: छठ महापर्व के मद्देनज़र व्रतधारियों के बीच समाजसेवी विक्रम शर्मा ने निःशुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया
Jamshedpur: जमशेदपुर के बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी परिसर में समाजसेवी विक्रम शर्मा द्वारा छठ महापर्व के मद्देनज़र 501 व्रतधारियों...