अमरप्रीत सिंह काले को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता एक बार फिर से बना दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी में उनके निलंबन को वापस लेते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। है श्री काले को साल 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में छह वर्षों के लिए निलंबित किया था मगर 2024 विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व पार्टी में शामिल कर लिया गया।
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...