Jamshedpur: आज टाटा स्टील यू.आई.एस.एल द्वारा जेमको सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के भूमि पूजन के उपरांत एक नई जगह आवंटित की गई और साथ ही कंपनी द्वारा दुर्गा मां की वेदी भी बना कर दी जाने की बात हुई।
इस अहम वार्ता में मुख्य रूप से जेम्को बस्ती विकास समिति के विपिन सिंह, रमेश कुमार एवं जेम्को सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष झा साथ में जय नाथ, विजेंद्र सिंह, महेश मिश्रा, नीरज झा , पंकज कुमार झा, अजीत मिश्रा, एवं अन्य बस्ती वासी उपस्थित थे।
Kharsawan Students Struggle: चप्पल हाथ में‚ बैग पीठ पर लेकर कीचड़ से पार होते हैं छात्र
Kharsawan Students Struggle: बुरुडीह का सरकारी मॉडल स्कूल बना कीचड़ में फंसी शिक्षा की तस्वीर खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बुरुडीह...