Jamshedpur: भारतीय जणतंत्र मोर्चा के द्वारा शहर के क़ानून वयवस्था को दुरुस्त करने एवं अपराध पर नकेल कसने की मांग जिले के वरिय आरक्षी अधीक्षक से की गई है, इस सम्बन्ध मे इन्होने एक मांग पत्र भी सौंपा है.
पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमण्डल ने यह मांग पत्र सौंपा है, इन्होने कहा की शहर मे अब रात के समय के अलावे दिन मे भी आपराधिक घटनायें घटित हो रही है, बंद घरों मे चोरी, बिच सड़क मे छीनतई और लूट जैसी घटनाओं को आपराधिक तत्व अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है, इन्होने कहा की तमाम थाना के पुलिस पदाधिकारी केवल अवैध वसूली मे जुटी हुई है और अपराधी सरे आम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे मे शहरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिसपर अब वरीय आरक्षी अधीक्षक को सख्त कदम उठाना चाहिए और इसपर नकेल कसना चाहिए.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।