Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत ट्रैफिक कॉलोनी में टाटानगर रेलवे लोको शेड के तकनीशियन सुनील कुमार पिल्ले को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू आरके सिंह से थाने में पूछताछ होगी. इसे लेकर बागबेड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाना भेजने के लिए रेलवे में पत्र दिया है. इसके अलावा आरपीएफ के दो पदाधिकारियों व एक जवान से भी घटना को लेकर पुलिस जल्द पूछताछ करेगी. रेलवे कर्मचारी के आत्महत्या मामले में चक्रधरपुर रेल मंडल भी विभागीय जांच करा रहा है. इधर, तकनीशियन की मौत के बाद से आईओडब्ल्यू आरके सिंह के खिलाफ रेल कर्मचारियों में आक्रोश है. बता दे कि बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित जमीन पर आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा व्यवसायी ओमप्रकाश कसेरा को कब्जा दिलाने के खिलाफ रेलकर्मी सुनील कुमार पिल्ले ने 28 जून को केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी. टीएमएच में इलाज के दौरान दो जुलाई को सुनील कुमार की मौत हो गई थी. पत्नी निरुपमा पिल्ले ने बागबेड़ा थाने में व्यवसायी समेत रेलवे आईओडब्ल्यू आरके सिंह, आरपीएफ दारोगा जीके राय, एएसआई एसके पांडेय व जवान अमरेन्द्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।