Jamshedpur : चुनाव संपन्न होने के पश्चात बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि सहित समाजसेवी लोगों ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक संजीव सरदार के आवास पर पहुंचे। आवास पर पहुंचकर निवर्तमान विधायक संजीव सरदार से पोटका विधानसभा क्षेत्र के चुनाव से संबंधित विचार विमर्श की गई। पोटका विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन और सहयोग से निवर्तमान विधायक संजीव सरदार पोटका की समस्त जनता को धन्यवाद भी दिए है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि केडी मुंडा, समाजसेवी डीके मिश्रा, श्री राम सिंह, भागीरथ माडी सहित कई लोगों उपस्थित थे।
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...