Jamshedpur/ Bagbera: महापर्व छठ को लेकर तैयारी ज़ोरों से चल रही है। आज बागबेड़ा के वीर कुंवर सिंह मैदान में विधायक संजीव सरदार के सौजन्य से जेसीबी से छठ घाट निर्माण करने का काम करवाया गया।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ घाट निर्माण का कार्य विधायक संजय सरदार के सौजन्य से करवाया जा रहा है, एवं जल्द ही साफ सफाई का कार्य भी करवाया जाएगा।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, राहुल प्रजापति, संतोष ठाकुर एवं विशाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41