Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से सुझाव व सलाह मांगी, जिस पर उन्होंने पूरा सहयोग करने की बात कही तो प्रशासन ने भी कुछ निर्देश शांति बनाने के लिए दिए हैं।

उपद्रवियों पर पैनी नज़र, नवरात्रि में लगने वाली झांकियां पर लाउड स्पीकर, रात्रि में गश्ती, आसामाजिक तत्वों से दूर रहने संबंधी निर्देश बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा ने दिए। साथ ही उन्होंने सभी से त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और क्षेत्र में सौहार्द ना बिगड़ने के लिए लोगों से अपील की है।
वहीं, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने भी अपनी-अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे, रात्रि में गश्त नियमित हो एवं झांकियां पर जिस दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो उस दिन ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। दशहरा के दिन झांकियां के विसर्जन संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, समेत शांति समिति के सदस्य एवं छेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।