Jamshedpur: पिछले 5 दिनों से कुएं में गिरे बागबेड़ा निवासी बबलू रजक का शव पुलिस ने कुएं से बरामद कर लिया है. पिछले 6 जनवरी को बबलू बागबेड़ा थाना अंतर्गत महुआ गली स्थित कुएं में गिर गया था हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बबलू रजक बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा बस्ती में किराए के मकान पर रह रहा था और बागबेड़ा थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड के घर पर कार्य कर रहा था, पिछले 6 जनवरी को बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेल एसपी के कार्यालय के पीछे कुएं में बबलू रजक के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा पुलिस को दी, जिसके बाद से लगातार गोताखोरों की मदद से बबलू के शव को निकालने का प्रयास किया गया पर बबलू का शव नहीं मिल पाया था आज सुबह कुएं में बबलू के तैरते हुए शव की जानकारी पुलिस को हुई जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया गया, मामला हत्या है या फिर आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है क्योंकि बबलू का शव जिस स्थान से पाया गया वह एक सुनसान एरिया है और बबलू के निवास स्थान से लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में बबलू वहां क्यों गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो से तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है जो बबलू की हत्या की तरफ इशारा कर रहा है हालांकि पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की दी गई है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41