Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष स्कूल के पीछे निर्माणाधीन घर के खिड़की के रॉड से गले में रस्सी बंधा हुआ शव बरामद किया गया. मृतक पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का रहने वाले कालीपद प्रमाणिक के रुप में पहचान की गयी.जिसकी उम्र करीब 40-45 के बीच होगी. शरीर के गले व चेहरे पर चोट के निशान भी मिले. घटना के बाद शव को देखने को लेकर आसपास भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को उतार कर छानबीन की.
टाटानगर आरपीएफ ने खोया हुआ बैग लौटाया
जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ ने एक छात्रा का खोया हुआ बैग रिकवर करके मंगलवार को वापस लौटाया। शहर के गोलपहाड़ी की...