Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के तटीय इलाकों में जल जमाव की समस्या को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. उन्होंने बताया की बागबेड़ा शिव घाट स्थित स्लुइस गेट की स्तिथि काफ़ी ख़राब हो गई है, गेट तक़रीबन 90 प्रतिशत बंद हो चूका है और इस कारण एक घंटे के बारिश में ही पानी गेट से पार नहीं हो रहा है और इलाके मे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, साथ ही यह पानी इलाके के घरों में भी घुस रहा है जिससे समस्या और विकट होते जा रही है, ऐसे मे स्लुइस गेट को दुरुस्त करने की आवश्यकता है, इसी से सम्बंधित एक मांग पत्र उनके द्वारा जिले के उपायुक्त को सौंपा गया है.
College Inspection: प्राचार्य ने राज्यपाल और राज्य सरकार‚ मदद का आग्रह किया
College Inspection: कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री सोनू ठाकुर ने उसी दिन अचानक कॉलेज का निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य...