Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के तटीय इलाकों में जल जमाव की समस्या को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. उन्होंने बताया की बागबेड़ा शिव घाट स्थित स्लुइस गेट की स्तिथि काफ़ी ख़राब हो गई है, गेट तक़रीबन 90 प्रतिशत बंद हो चूका है और इस कारण एक घंटे के बारिश में ही पानी गेट से पार नहीं हो रहा है और इलाके मे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, साथ ही यह पानी इलाके के घरों में भी घुस रहा है जिससे समस्या और विकट होते जा रही है, ऐसे मे स्लुइस गेट को दुरुस्त करने की आवश्यकता है, इसी से सम्बंधित एक मांग पत्र उनके द्वारा जिले के उपायुक्त को सौंपा गया है.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...