Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चाईबासा बस स्टैंड से कुछ दूरी पर शुक्रवार की रात चावल लदी ट्रक ने कार में ठोकर मार दी. इसके बाद कार सवारों ने ट्रक चालक को रोक लिया. बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. चालक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं थी. वह रात 10:30 बजे बर्मामाइंस एफसीआई गोडाउन से ट्रक में चावल लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था. स्टेशन रोड चाईबासा बस स्टैंड से कुछ आगे तेज रफ्तार मारुति कार ने गलत दिशा से आकर ट्रक को धक्का मारा. कहां सोनी के बाद ट्रक चालक दिनेश पटेल ट्रक से उतारकर मारने पीटने लगे जिससे मुंह और सर पर गंभीर चोट लगी.
Girls Injured Voltas:तीन युवतियां सवार‚ दो गंभीर रूप से घायल
Girls Injured Voltas: वोल्टास बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार तीन युवतियों...