Jamshedpur: राजस्थान के अलवर स्थित तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बाबा बालक नाथ के नामांकन के दौरान आयोजित चुनावी सभा में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा के द्वारा दिए गए विवादित बयान का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर पर आजाद समाज पार्टी ने संदीप दायमा का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. बता दें कि दायमा के द्वारा मुस्लिम और सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी से दोनों ही समाज के लोग नाराज हैं.
इसी को लेकर सिख व मुस्लिम समाज दायमा के विरोध में सड़कों पर उतर आया है. हालांकि संदीप दायमा इस पूरे मामले में सिख समाज से माफी मांगते हुए डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों की मुस्लिम और सिख विरोधी मानसिकता अब खुल कर सामने आ रही है. इनकी नफरती राजनीति के विरोध में पुतला जला कर विरोध दर्ज किया गया है. जमशेदपुर नगर अध्यक्ष नासिक अंसार ने हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून बनाए और संदीप दायमा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रोहित दीप सिंह, मोनी रंधावा, प्रभजोत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, मजहर खान, दिलशाद खान, नईम खान, मुहम्मद शमीम, वसीम, शोएब, विकास हेम्ब्रम, जिब्रान, शहीद और अन्य कई लोग शामिल थे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41