Jamshedpur: आजसू छात्र संघ प्रदेश टीम ने ग्रेजुएट कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्या विणा प्रियदर्शनी मैम का स्वागत शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पे प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कई कॉलेज के मूल बहुत सुविधा जो नहीं उससे अवगत कराया। मैडम ने आश्स्वसन दिए की जल्द ही सभी अधूरे कार्य को पूर्ण करंगे आज के कार्यकर्म में प्रदेश सचिव दीपक पांडेय, राकेश दास, कुंदन यादव, सूरज सिंह मौजूद थे।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।