Jamshedpur ajsu party protest: झारखण्ड सरकार के वादा खिलाफ़ी के खिलाफ आजसू पार्टी के द्वारा राज्य भर मे प्रदर्शन व आंदोलन छेड़ा गया है, इसी कड़ी मे बुधवार कों जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरने मे आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस उपस्थित रहे, वहीँ बड़ी संख्या मे पार्टी के पुरुष व महिला कार्यकर्ता भी यहाँ मौजूद रहे, राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ इन्होने जोरदार नारेबाज़ी की, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे राज्य की जनता से किये थे आज तक उनमे से एक भी वादा पूरा नहीं किया, राज्य मे किसी कों नौकरी नहीं मिल रही है, राज्य मे अपराध चरम सीमा पर है, जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की स्वास्थ ववस्था लगातार गिर रही है, राज्य मे महिलाएं असुरक्षित है उनके ऊपर अत्याचार चरम सीमा पर है, नई शिक्षा नीति के तहत अभिवंचित वर्ग के छात्रों कों निशुल्क उच्च शिक्षा नहीं मिल रही है, ऐसे तमाम मुद्दों कों लेकर आजसू पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है, और आज धरने के माध्यम से एक मांग पत्र राज्य के राज्यपाल कों सौंपा जा रहा है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।