Jamshedpur: जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड में नगर परिषद द्वारा बना कल्वर्ट इन दिनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लगातार लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में इस सड़क से गुजरना भी लोगों के लिए मुश्किल है. इन सारी परेशानियों को लेकर सोमवार को आजसू पार्टी जुगसलाई मंडल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के जुगसलाई मंडल अध्यक्ष राजू तनवीर ने किया. सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बने कलवर्ट का जमकर विरोध किया. पार्टी की ओर से जुगसलाई नगर परिषद पर कमीशन खोरी और अवैध वसूली का आरोप लगाया. जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजू तनवीर ने बताया कि जिस जगह पर कल्वर्ट बना है इस स्थान से जुगसलाई के चार से पांच सड़क आकर मिलते हैं. लगभग 10 से 20 हज़ार की आबादी रोजाना इस स्थान से होकर गुजरती है. जिस तरह से जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कल्वर्ट का निर्माण किया गया है ये दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. लगातार लोग चोटिल हो रहे हैं गिर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस कल्वर्ट की वजह से नालियों की पानी की निकासी भी सही तरीके से नहीं हो रही है जो बीमारियों को तो आमंत्रित कर ही रही है. साथ ही साथ बरसात के दिनों में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. लोग इस स्थान से पार नहीं हो सकते उन्होंने जुगसलाई नगर परिषद पर सवाल खड़ा करते हुए जुगसलाई नगर परिषद पर जमकर निशाना साधा और जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की समाधान नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।