जमशेदपुर: जमशेदपुर में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एक बार फिर AIDSO के छात्रों ने साकची आमबागान से लेकर साकची गोलचक्कर होते हुए डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गयी. वहीं डीसी कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया. उनकी मांगों में रिक्त पदो पर शिक्षकों की बहाली, कोल्हान विश्वविद्यालय में अविलंब जेनरिक पेपर की परीक्षा, छात्रों के लिए नि:शुल्क बस सेवा, प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर अंकुश लगाना, नशाखोरी पोर्नोग्राफी और शराब दुकान पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाना, पाठ्यक्रमों में नवजागरण काल के महापुरुषों व आजादी आंदोलन के क्रातिकारियों के जीवन संघर्ष व प्रेमचंद व शरतचंद्र के साहित्य को शामिल करने की मांग की गयी है. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सोनी सेन गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में सबित सोरेन, बबिता सोरेन, सुबोध महाली, प्रेमचंद्र टुडू, खुदीराम हासदा, राजेश, रीमा, पिंकी, रिंकी, पूर्णिमा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...