Jamshedpur: एग्रीको पूजा समिति के तत्वावधान में आगामी दुर्गा पूजा के लिए भव्य मंडप बनाने हेतु मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया।

मंडप बनाने के लिए “कोंटाई” (पश्चिम बंगाल) के 40 उत्कृष्ट कारीगरों की एक बड़ी टीम आई हुई है और इस पंडाल का बजट बारह लाख रुपए का है साथ ही साथ माता दुर्गा की एक आकर्षक प्रतिमा के लिए “बेल्दा” (पश्चिम बंगाल) के कारीगरों से भी संपर्क साधा गया है जिसका मूल्य लगभग एक लाख तीस हजार रुपए है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी यहां लगने वाला मेला मुख्य आकर्षण होगा।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष वाई पी सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अचिंतम दस गुप्ता, महामंत्री आशुतोष सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रॉकी सिंह, संजय सिंह, जे बेहरा, अमरजीत सिंह राजा, शुशान्तों पांडा, गौतम प्रसाद, संतोष, अभिनाश आइच, अशोक सिंह, राजेश पांडे, सतीश मुखी, अभिषेख डे, सोलिल मुखर्जी,पुटू दा, निकेत सिंह अमन सिंह समेत पूरी कार्यकारिणी तथा पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।