Jamshedpur: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुल 7 चरणों में करीब 97 करोड़ मतदाता 543 सांसदों का चुनाव करेंगे. इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
पूर्वी सिंघभूम जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल, जिले के एसएसपी किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार तथा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को सम्बोधित किया, निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि 29 अप्रैल कों अधिसूचना जारी होगी, नामांकन कि आख़री तिथि 6 मई कि है, 7 मई कों स्क्रूटनी कि जाएगी, नामांकन वापसी कि आखरी तारिक 9 मई कि है , मतदान कि तिथि 25 मई कि है. उन्होंने कहा कि जिले मे कुल 1887 मतदान केंद्र होंगे, जिले मे कुल 18 लाख 41 हजार 646 मतदाता है, जिनमे पुरुष वोटरों कि संख्या 9लाख 24 हजार 246 है वहीँ महिला वोटरों कि संख्या 9 लाख 17 हजार 272 है, वहीँ जिले मे कुल 128 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी है जो अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, जिले मे कुल 15 हजार 677 दिव्यांग वोटर भी है, वहीँ 100 से 120 आयु वर्ग के 66 वोटर्स है साथ ही 120 वर्ष आयु कों पार करने वाली एक महिला वोटर भी इसमें शामिल है,उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है साथ ही कोई भी मतदाता मतदान से ना चुके इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
वहीँ जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुरे चुनाव के प्रक्रिया कों नियमों के तहत करवाया जाये इसको लेकर जिला प्रशाशन मुस्तैद है, उन्होने कहा कि अंतर राज्य एवं अंतर जिले के चेक नाकों कों भी एक्टिवेट किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पूरी निगरानी रखी जा सके, साथ ही सोसल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस और प्रशाशन सकती से करवाई करेंगी, जिले मे पूर्व कि भांति शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके इसके लिए जमशेदपुर पुलिस तैयार है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41