Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डागा के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. घटना में स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार रात की है सभी घायल डिमना बस्ती हयात नगर के रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में मुन्नवर हुसैन, समद अहमद , पिता गुलफाम अहमद सभी भिलाई पहाड़ी के मुखिया डांगा से स्कूटी से डिमना बस्ती लौट रहे थे कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार छोड़कर चालक भाग निकला सूचना मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार जेएच01एफएन4216 को जब्त किया है.
Jamshedpur : एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान, नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों पर जुर्माना
Jamshedpur : शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दूसरे दिन भी धालभूम...