Jamshedpur: मरीन ड्राइव रामजनम नगर टोल ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के क्रम में हल्दीपोखर दामुडीह निवासी 21 वर्षीय नीतेश सीट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विभीषण सरदार का दायां पैर टूट गया है. नीतेश और विभीषण दोनों गुजरात के सूरत स्थित टाइल्स फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों गुरुवार रात ही ट्रेन से शहर पहुंचे थे.रिश्तेदार से मिलने जाने के दौरान हुआ हादसापरिजनों ने बताया कि वापसी में रात होने की वजह से दोनों स्टेशन में ही सो गए. सुबह 4 बजे दोनों आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित घर पहुंचे. आराम करने के बाद दोनों बाइक लेकर कदमा में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने के लिए निकले और वहां से दोनों हल्दीपोखर घर जाने वाले थे. इसी बीच टोल ब्रिज पार करने के बाद टाटा स्टील यार्ड के पास बाइक स्किट करने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही इसकी सूचना फोन कर परिजनों को भी दी. इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे. नीतेश की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है. वह घर का इकलौता बेटा था.सबक: अपने बच्चो को कम उम्र में गाड़ी ना दे, जो बच्चे गाड़ी चलाते है उनको हेलमेट के बिना गाड़ी चलाने ना दे और उन्हे बेहतर तरीके से गाड़ी चलाना सिखाया.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...