Jamshedpur: 78 वे स्वत्रंतता दिवस को जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा भी मनाया गया, डीएफओ कार्यालय मे इस दौरान जमशेदपुर डीएफओ शबा आलम ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी, इस दौरान वन विभाग के वरीय तथा कनीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, वहीँ झंडत्तोलन के उपरांत अपने कार्य क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को यहाँ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, डीएफओ शबा आलम ने कहा की विभाग इन दिनों टीम वर्क कर रही है, जिसमे हाथी और मनाव द्वन्द को कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही जीव जंतु पर अपराध के नियंत्रण पर भी विभाग कार्य कर रही है, और विभाग को इसमें सफलता भी मिल रही है.
Ram Navami:अखाड़ा समितियों ने रखीं समस्याएँ, केंद्रीय समिति ने दिलाया समाधान का भरोसा
Ram Navami/जमशेदपुर: केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन सभागार में संपन्न हुई,...