Jamshedpur: 78 वे स्वत्रंतता दिवस को जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा भी मनाया गया, डीएफओ कार्यालय मे इस दौरान जमशेदपुर डीएफओ शबा आलम ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी, इस दौरान वन विभाग के वरीय तथा कनीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, वहीँ झंडत्तोलन के उपरांत अपने कार्य क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को यहाँ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, डीएफओ शबा आलम ने कहा की विभाग इन दिनों टीम वर्क कर रही है, जिसमे हाथी और मनाव द्वन्द को कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही जीव जंतु पर अपराध के नियंत्रण पर भी विभाग कार्य कर रही है, और विभाग को इसमें सफलता भी मिल रही है.
Tata Group Aid:विमान हादसे पर टाटा की संवेदना, 242 यात्रियों में 200 की मौत की पुष्टि
Tata Group Aid: गुरुवार को देश को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा अहमदाबाद में सामने...