Jamshedpur 20 kg ganja found in station: गिरफ्तार दो लोगों में बेगूसराय निवासी आनंद कुमार और नगीना देवी है दोनों मूलतः बेगूसराय के रहने वाले हैं दोनों भुवनेश्वर से गांजा लेकर राउरकेला पहुंचे और राउरकेला से इस्पात एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे। टाटानगर से उन्हें टाटा छपरा पड़कर बेगूसराय जाना था कि उनके मंसूबे पर आर पी एफ की सी आई बी और जी आर पी ने पानी फेर दिया। दोनों को टाटानगर रेलवे स्टेशन के चार और पांच नंबर प्लेटफार्म से धर दबोचा गया। जांच के क्रम में उनके पास से लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुआ। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
*नोट: किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन देने हेतू 8853249993 नंबर पर कॉल या वॉट्स्ऐप करें*