India Security Review: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के महानिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों से मौजूदा हालात की विस्तृत जानकारी ली और सीमाओं पर तैनात बलों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल हर वक्त सतर्क और पूरी तरह तैयार रहें।
इसके अलावा, श्री शाह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के निदेशक से मुलाकात कर देश के प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की। गृह मंत्रालय ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और सभी आवश्यक कदम समय पर उठाए जा रहे हैं।