मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा 43 स्थाई अमृतधारा लोकापर्ण दिनांक 15 जून रात्रि 8 बजे उत्कल एसोसिएशन,गरमनाला में 43वाँ और सत्र 24-25 का छठा स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया गया।

उत्कल एसोसिएशन कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी कि यहाँ महाप्रभु जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर है जिसमे कई श्रद्धालु रोज़ाना दर्शन के लिए आते है और पूजा अर्चना करते है।अगामी 7 जुलाई को यहाँ रथ यात्रा का महापर्व मनाया जायेगा जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन करने आयेंगे और महाप्रसाद भी ग्रहण करेंगे।इतनी भीषण गर्मी में यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए यह शीतल पेय जल अमृत धारा काफी लाभदायक साबित होगा।
यह कार्यक्रम स्व-: मुन्ना बाबु गुप्ता ट्रस्ट प्रद्त श्री नवीन सेठ के सौजन्य से किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव आलोक अग्रवाल,संयोजक नवनीत बंसल,अनुज गुप्ता ,सौजन्यकर्ता श्री नवीन सेठ जी,शंकर सिंहल, लिप्पु शर्मा एवं उत्कल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।