कोरोना काल में पूरे देश को प्राणवायु (ऑक्सीजन) देने वाले जमशेदपुर में सालाना 60 हजार यूनिट रक्त का संग्रह किया जाता है। रक्तदान महादान के नारे को आत्मसात यहां के लोगों ने रक्तदान के मामले में राजधानी रांची और कोयलानगरी धनबाद को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों शहरों में हर साल सालाना 40 हजार यूनिट रक्त संग्रह होता है। बात यदि पूरे जिले यानी पूर्वी सिंहभूम की करें तों यह आंकड़ा बढ़कर 70 हजार तक पहुंच जाता है।
पूर्वी सिंहभूम के 750 थैलेसीमिया मरीजों को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से निःशुल्क खून उपलब्ध कराया जाता है। थैलेसीमिया मरीजों को हर निश्चित अंतराल में खून की जरूरत पड़ती है। समय पर खून नहीं चढ़ाने से मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती है। खून उपलब्ध कराने में स्वयंसेवी संगठनों से भी मदद ली जाती है। जमशेदपुर के ब्लड बैंक से कोल्हान के तीनों जिलों को खून की जरूरत होने पर मुहैया कराया जाता है। दरअसल, जमशेदपुर में दर्जनों ऐसी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं हैं, जो मानव सेवा भावना से वर्ष में दो-तीन बार रक्तदान शिविर लगाती हैं। इससे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटना के शिकार लोगों को सहजता से रक्त उपलब्ध हो जाता है।
लौहगनरी के उत्साही और दूसरे के जीवन को लेकर उनकी संजीदगी का यह नायाब उदाहरण ही है कि यहां 200 संस्थाएं औसतन हर दिन रक्तदान शिविर लगाती हैं। शहर में दो ब्लड बैंक है, जिसमें एक का संचालन टाटा स्टील करती है और उसी में सर्वाधिक रक्त संग्रह होता है। इसमें कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों का बड़ा योगदान है। यह जमशेदपुर ब्लड बैंक के 90 प्रतिशत खून की कमी को पूरा करता है। बाकी 10 प्रतिशत महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से खून की आपूर्ति की जाती है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जमशेदपुर ब्लड बैंक में सालाना 54 हजार यूनिट रक्त संग्रह होता है। वहीं, एमजीएम में 6500 यूनिट और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 1500 यूनिट सालाना रक्त संग्रह होता है।
शहर में 21 वीं सदी में पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आधी आबादी यानी महिलाओं का रक्तदान का ग्राफ काफी कम है। सालाना रक्तदान में मात्र पांच प्रतिशत महिलाएं ही रक्तदान करती हैं। महिलाओं के बीच रक्तदान को लेकर और जागरूकता लाने की जरूरत है, हालांकि कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं रक्तदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाती हैं
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...