Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही सांप नजर आ रही है जगह जगह पर बास, बल्ली के सहारे बिजली के सर्विस लाइन तार ले जाया गया जिसमें बरसात के मौसम पर बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित दे रहा है किसी की भी जा सकती है जान कहीं-कहीं तो बिजली के तार जमीन में पड़े हुए हैं और कहीं जमीन को छूने वाले हैं इन लटकते तारों की वजह से कपाली क्षेत्र के लोग डर के साए में जीवन जीने को मजबूर है.
पास ही में कपाली नगर परिषद कार्यालय है लेकिन इन बिजली के तारों को देखने वाला कोई नहीं है स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार आवाज भी उठाया लेकिन निष्कर्ष शून्य निकला स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक महीने से बिजली का तार गिरा हुआ है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.
कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है खासकर बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है अगर किसी बच्चे ने गलती से किसी तार को छू लिया तो फिर क्या होगा स्थिति इतनी पत्थर है कि कहीं-कहीं बिजली के तार को पेड़ से बांधकर लेकर जाया गया है जल्द ही अगर इन बिजली के तारों की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ी घटना घट सकती है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।