Jamshedpur: झारखण्ड राज्य मे इन दिनों सब्जियों का भाव सर चढ़ कर बोल रहा है, किसी भी प्रकार की हरी सब्जियों के भाव 60 रूपए प्रति किलो के निचे उपलब्ध नहीं है, ऐसे मे बाजार मे ग्राहक भी कम ही नजर आ रहे हैं.
बात अगर जमशेदपुर की करें तो यहाँ टमाटर का भाव सर्वाधिक है, टमाटर 120 रूपए किलो वहीँ भिंडी, बैंगन, नेनुआ, करेला और कई सब्जियों का भाव 60 रूपए किलो है, दाम मे इतनी बढ़ोतरो होने के कारण लोग सब्जियां अब पाव भर ही खरीद रहें हैं, वैसे दुकानदारों की माने तो किसानो के फसल बर्बाद होने के कारण ही मेहँगाई चरम सीमा पर है, इन्होने कहा की वर्तमान समय मे दाम कम होने के आसार भी नहीं है, और इस कारण बाजार मे लोगों की भीड़ भी कम है, बहरहाल कारण जो भी हो पर इस बात कों झूठलाया नहीं जा सकता है की हरी सब्जियों की बढ़ी हुई क़ीमतों ने आम नागरिकों का बजट बिगाड़ दिया है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।