Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत शरारती तत्वों ने एचपी पेट्रोल पंप के पास सांढ को तीर से मारकर घायल कर दिया. घटना बीते रात की ही है, जहां मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने सांढ को जख्मी हालत में देखा. उन्होंने इसकी सूचना JNAC को दी.
प्रत्यक्ष दर्शीयों ने बताया कि यह सांढ इसी क्षेत्र में घुमा फिरा करता है. बीती रात शरारती तत्वों ने सांढ को तीर धनुष से मार कर जख्मी कर दिया. इसके प्रति पुलिस प्रशासन को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. पेट्रोल पंप के पास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41