Illegal Collection/जमशेदपुर : मानगो ट्रैफिक थाना में अवैध वसूली को लेकर दो पुलिस अधिकारियों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ही वाहन का दो बार चालान काटे जाने से मामला गरमाया।
जब वाहन मालिक ने इस पर आपत्ति जताई, तो ट्रैफिक थाना प्रभारी बंधन भगत और एएसआई अनिरुद्ध सिंह के बीच तीखी बहस हो गई।विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पुलिस अधिकारी थाना परिसर में ही भिड़ गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद जब्त किए गए एक वाहन से अतिरिक्त वसूली को लेकर हुआ। वाहन मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे तय से अधिक राशि वसूली गई है। जब एक अधिकारी ने इस पर विरोध जताया, तो मामला थाना परिसर तक पहुंच गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
इस विवाद की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए एएसआई अनिरुद्ध सिंह को निलंबित कर दिया। हालांकि, ट्रैफिक थाना प्रभारी बंधन भगत के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पुलिस महकमे में भी चर्चा तेज हो गई है।