IED Blast/चाईबासा: झारखंड के नक्सल प्रभावित चाईबासा जिले में हुए आईईडी धमाके में घायल सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हमला सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे।
गंभीर रूप से घायल सब-इंस्पेक्टर मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।इस हमले के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारियों ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद सब-इंस्पेक्टर की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। राज्य सरकार ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और बढ़ाई जा रही है, ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके।