Idol Theft /सासाराम: चेनारी के गुप्ता धाम मंदिर से शनिवार की रात चोरी हुई चार प्राचीन धातु की मूर्तियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। इस मामले में दो मूर्ति चोरों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से काली, लक्ष्मी, दुर्गा और पंचमुखी गणेश जी की पीले धातु की दुर्लभ मूर्तियाँ चोरी कर ली गई थीं। मंदिर के पुजारी द्वारा इस संबंध में चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। साथ ही तीन स्थानीय लोगों पर संदेह जताया गया था।पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश तेज करते हुए उगहनी गांव के ज्वाला पासवान और काजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पूछताछ के दौरान इन्होंने रवि कुमार नामक युवक की संलिप्तता का भी खुलासा किया।इन चोरों ने चोरी की गई मूर्तियाँ चेनारी के तेलारी गांव के नंदलाल सेठ उर्फ चंदन और छोटेलाल कुमार को बेची थीं। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की चारों मूर्तियाँ बरामद कर ली गई हैं।
इस मामले में सासाराम सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। फरार आरोपी रवि कुमार की तलाश भी जारी है।चोरी गई मूर्तियाँ अत्यंत दुर्लभ एवं ऐतिहासिक महत्व की हैं, जिनका बाजार मूल्य अनमोल बताया जा रहा है।