ईचागढ़: सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर मिलन चौक में बुधवार की अहले सुबह करीब 4 बजे चोरी कर भाग रहे एक सुमो गोल्ड वाहन को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रांची जिला के सोनाहातु थाना क्षेत्र के बारेन्दा चौक पर सरकारी बेदेशी शराब दुकान का ताला तोड़कर दुकान का सिग्नेचर,केन बीयर आदि शाराब पेटी लेकर जमशेदपुर की ओर भाग रहा था। सोनाहातु पुलिस के सुचना पर ईचागढ़ पुलिस टीकर में बैरियर लगाकर जांच कर रही थी,तभी बैरियर पर पुलिस खड़ा देखकर सुमो गोल्ड को घुमाकर सिल्ली की ओर भाग रहा था। मिलन चौक पर सोनाहातु पुलिस को देखते ही चालक सहित चार बदमाश चलती सुमो गोल्ड वाहन से छलांग लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। ईचागढ़ व सोनाहातु पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद भी चारों बदमाश भागने में सफल रहा । सोनाहातु पुलिस वाइन से भरे सुमो गोल्ड वाहन को जप्त कर सोनाहातु थाना ले गए। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...