अभिनेता बॉबी देओल को फिल्म ‘एनिमल’ से अपने करियर के लिए जो संजीवनी मिली है, उससे वह इन दिनों काफी अभिभूत हैं। फिल्म की सफलता के बारे में बातें करते हुए बॉबी बार बार भावुक भी हो जाते हैं। साउथ सिनेमा की उनकी तीन फिल्में इन दिनों निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस पार्टी में बॉबी देओल ने जब अपनी आने वाली फिल्म ‘कंगुआ’ से अपना लुक लोगों को दिखाया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए।
इन फिल्मों के किरदारों के बारे में मैं ज्यादा बता नही सकता क्योंकि मैं करार से बंधा हुआ हुआ हूं। हां, लेकिन ये सच है कि मैं साउथ की तीन फिल्में कर रहा हूं। ‘आश्रम’ के बाद मेरे पास साउथ के बहुत ऑफर आने लगे थे। ‘लव हॉस्टल’ ने भी इन प्रस्तावों में इजाफा किया। उसके लिए तैयारी तो करनी ही होती है। जैसे मैं एक तेलुगु फिल्म कर रहा हूं तो इसके लिए मैंने तेलुगु सीखी ताकि अभिनय में मदद मिले। जाहिर है कि इनकी डबिंग तेलुगु में कोई दूसरा कलाकार ही करेगा क्योंकि मेरा लहजा शायद उस भाषा के हिसाब से बेहतर न हो। अभी मुझे लगता है कि मुझे तेलुगु, तमिल सब सीख लेनी चाहिए थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41