Human Trafficking\रांची: झारखंड सरकार के प्रयासों से मानव तस्करी के शिकार बच्चों को सुरक्षित बचाया जा रहा है और पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली की सहायता से 25 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया है। इनमें 07 बच्चे खूँटी जिले से और 18 बच्चे साहिबगंज एवं गोड्डा जिले से हैं।
इन बच्चों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है और अधिकतर बच्चियों को दिल्ली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से स्थानीय पुलिस और गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की मदद से रेस्क्यू किया गया।
संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली की नोडल अधिकारी श्रीमती नचिकेता ने बताया कि साहिबगंज जिले के दो मानव तस्करों पूनम मरांडी और ईश्वर तुरी की गिरफ्तारी के बाद, उनके द्वारा दिए गए सुरागों के आधार पर इन बच्चों का पता लगाया गया। श्री राहुल सिंह और सुश्री निर्मला खलखो की टीम ने अथक प्रयासों से इन्हें छुड़ाया।
अब ये बच्चे CDPO खूँटी – अल्ताफ खान और CDPO साहिबगंज – पूनम कुमारी के नेतृत्व में सुरक्षित झारखंड लौट रहे हैं।
सरकार की प्रतिबद्धता
महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में यह पूरा अभियान झारखंड भवन, नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देश पर संचालित किया गया। विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार और निदेशक श्रीमती किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मानव तस्करी के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया
रेस्क्यू किए गए बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी, उनका पता सत्यापित कर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO) और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (DCPO) की निगरानी में पुनर्वास किया जाएगा। साथ ही, झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें आवश्यक सहायता भी दी जाएगी।
टोल-फ्री हेल्पलाइन 10582
झारखंड सरकार द्वारा संचालित टोल-फ्री नंबर 10582 के माध्यम से भी मानव तस्करी से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं। नागरिकों से अपील है कि वे इस नंबर का उपयोग करके ऐसी घटनाओं की जानकारी दें ताकि तस्करी के शिकार बच्चों को समय पर बचाया जा सके।
झारखंड सरकार की यह पहल राज्य में मानव तस्करी के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई को दर्शाती है और पीड़ित बच्चों को सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभा रही है।