Jamshedpur: धालभूमगढ़ अंतर्गत श्री हनुमान वाटिका मन्दिर में सामुदाय विशेष के धार्मिक उन्मादियों द्वारा शनिवार को प्रतिबंधित माँस फेंकने की सूचना मिलते ही हिंदुवादी नेता चिंटू सिंह मौके पर पहुंचें और इस कुकृत्य पर प्रतिकार दर्ज कराया.

स्थानीय पुलिस उपाधिक्षक एवं थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हिंदुवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन 48 घंटों के लिए स्थगित किया. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्री बलबीर मंडल सहित सनातन उत्सव समिति के कार्यकर्ता साथी एवं बड़ी संख्या में विहिप एवं हिंदुवादी संगठनों के नेता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही.

सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार में हिंदू धार्मिक आस्था के विरुद्ध लक्षित हिंसा की मैं तीव्र आलोचना करता हूँ और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की माँग करता हूँ.

कहा कि मन्दिर परिसर में प्रतिबंधित माँस फेंकने वाले आरोपियों के विरुद्ध बुलडोजर वाली कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसे धार्मिक हिंसा की घटनाओं पर विराम लगे. हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि ज़िहादी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल टूटे यह स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करे. हिंदू धार्मिक आस्था को जानबूझकर आघात पहुँचाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41