Jharkhand/Ranchi: मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन से आज राजभवन में भेंट कर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र समर्पित किया है। राज्यपाल महोदय ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है।

वहीं, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सीएम बनने की पेशकश की है। उन्होंने राज्यपाल को विधायकों से प्राप्त समर्थन पत्र भी सौंपा है। कुछ देर पहले ही चम्पाई सोरेन राजभवन पहुंचे। उनके साथ में हेमंत सोरेन समेत अन्य वरीय नेता भी मौजूद थे।सात जुलाई को हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। कुछ देर पहले ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन पहुंचे थे। इसके बाद राजभवन की सुरक्षा पूरी बढ़ा दी गई है। वरीय पुलिस पदाधिकारी राज्यपाल को एयरपोर्ट से लेकर आए।

हेमंत सोरेन की रांची में INDIA के विधायकों के साथ मीटिंग पूरी हो चुकी है। हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के लिए विधायक दल के नेता चुने गए है। हेमंत सोरेन की इस हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए। गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बैठक में कल्पना सोरेन, इरफान अंसारी सहित झामुमो, कांग्रेस, राजद समेत सत्तारूढ़ आईएनडीआईए के सभी विधायक शामिल हुए।
