Saraikela: आदित्यपुर के मीरूडीह में हेलो हेयर कटिंग सैलून का उद्घाटन हुआ जिसमे आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं समाजसेवी राजू सरदार ने फीता काटकर किया।
हेलो हेयर सैलून के संचालक राजू एवं लाडला ने बताया कि सैलून में हेयर कट, सेविंग, फेशियल, मसाज इत्यादि की बेहतर सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। साथ ही साथ सैलून में दूल्हा और दुल्हन का मेकअप आर्डर भी लिया जाएगा।
इस अवसर पर समाजसेवी कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, राकेश प्रसाद, तूरु सरदार, गोविंदा शर्मा, जयंत कुमार, जितेंद्र कुमार, मृगांक कुमार, रवि, बंटी, अमन ठाकुर, बंटी ठाकुर, जितेंद्र यादव के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Kharsawan Students Struggle: चप्पल हाथ में‚ बैग पीठ पर लेकर कीचड़ से पार होते हैं छात्र
Kharsawan Students Struggle: बुरुडीह का सरकारी मॉडल स्कूल बना कीचड़ में फंसी शिक्षा की तस्वीर खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बुरुडीह...