Jamshedpur: आज भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन के अवसर पर उनके कुशल मंगल और निरंतर देश सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प के लगे रहने के लिए ऊर्जा की कामना के लिए एकलव्य संस्था के द्वारा ट्राफिक स्थित शिव हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा सह मंगल आरती किया गया, जिसमें आरती में सामिल 50बच्चें,भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, पूर्व सेवा सैनिक परिषद् से मनोज सिंह, माई दरबार के संस्थापक संदीप सिंह, हमारे अभिवाभक समाज सेवी अनिल शर्मा और भी गणमन्य लोग उपस्थित थे, आरती की उपरांत मोदी जी के चित्र के सामने बच्चों के द्वारा केक काटा गया और उनके 74वे जन्म दिन की शुभकामनाएं दिया गया, बच्चो के बीच चॉकलेटऔर प्रशाद स्वरूप सभी को लडडू दिया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सदस्य कन्हैया प्रसाद, कुमार विकास, राजेश गुप्ता, और सद्स्य रीतिका श्रीवस्तव, अभिषेक तिवारी,निमाई पात्रों देवेंदर पात्रों, नरेंद्र पात्रों, राजीव कुमार,राहुल, कुमार और अन्य सदस्य मौजूद थे
Kandra Trailer Crash: कांड्रा में दो ट्रेलरों की टक्कर‚ चालक केबिन में फंसा
Kandra Trailer Crash: जिले में सड़क हादसों की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह कांड्रा थाना...