Ranchi: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर के छठवें तल्ले पर मौजूद राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही है जानकारी के अनुसार यह छापेमारी कारोबारी पुनीत अग्रवाल से जुड़ा हुआ है इससे पहले टीम पुनीत अग्रवाल के घर यानी हरिओम टावर के रेजिडेंशियल विंग के सातवें तले पर मौजूद फ्लैट में भी छानबीन की थी हालांकि अभी कार्यालय में पूरी छापेमारी चल रही है यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि छापेमारी कर रही टीम पटना से पहुंची है और जीएसटी से संबंधित बड़े रकम की चोरी को लेकर यह तक फीस की जा रही है कार्यालय में लगभग आधा दर्जन की टीम कागजातों को खंगाल रही है बाहर आईआरबी के जवान मुस्तैद है.
Kolhan University:चॉक-डस्टर तक के लाले, कॉलेजों में कंटिजेंसी फंड की भारी कमी
Kolhan University/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज इन दिनों भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन...