Ranchi: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर के छठवें तल्ले पर मौजूद राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही है जानकारी के अनुसार यह छापेमारी कारोबारी पुनीत अग्रवाल से जुड़ा हुआ है इससे पहले टीम पुनीत अग्रवाल के घर यानी हरिओम टावर के रेजिडेंशियल विंग के सातवें तले पर मौजूद फ्लैट में भी छानबीन की थी हालांकि अभी कार्यालय में पूरी छापेमारी चल रही है यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि छापेमारी कर रही टीम पटना से पहुंची है और जीएसटी से संबंधित बड़े रकम की चोरी को लेकर यह तक फीस की जा रही है कार्यालय में लगभग आधा दर्जन की टीम कागजातों को खंगाल रही है बाहर आईआरबी के जवान मुस्तैद है.
Jamshedpur local trailor union : शहर में जाम व रेट बढ़ोतरी को लेकर ट्रेलर ओनर यूनियन आंदोलन की राह पर
Jamshedpur : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन एक बार फिर शहर मे बढ़ती जाम ट्रेलर चालकों को हो रही समस्या...