संभागीय परिवहन कार्यालय का शुक्रवार को शटर बंद मिला। बगल से छोटे दरवाजे से ही लोग एंट्री करते नजर आए। वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम फिलहाल ठप है। अन्य कार्य कच्छप गति से हो रहे हैं। सारथी पोर्टल की मेंटेनेंस की वजह से 18 मई तक साइट ठप है। 19 मई को शनिवार होने की वजह से कोई काम नहीं होगा और 25 मई को मतदान का महापर्व है। संभागीय परिवहन कार्यालय के ज्यादातर कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों की कमी भी काम में खलल पैदा कर रही है और अन्य सरकारी कामगाज जैसे की रजिस्ट्री ऑफिस में भी कार्य ठप्प हो चुका है। अब मंगलवार से ही कर्मचारियों के वापस आने यानी 25 के बाद से साइट चलने पर ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य कार्य गति पकड़ेंगे। संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा कोई नोटिस चस्पा न किए जाने की वजह से दूरदराज से आए तमाम लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
सारथी पोर्टल के मेंटेनेंस की वजह से तीन दिन तक साइट ठप होने की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य नहीं हो पाए। वर्तमान में टैक्स जमा हो रहा है और परमिट संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। कुछ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर हैं। मतदान के बाद सभी कार्य सुचारु रूप से किए जाएंगे।