Giridih: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिरनी पंचायत के बेलाटांड़ निवासी बसंत ठाकुर का 8 वर्षीय पोता सागर, खेलते समय पास में ही बने 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गनीमत थी कि उसकी मां वहीं काम कर रही थी। जैसे ही बच्चा गिरा, महिला ने आव देखा ना ताव और सीधे पानी से लबालब भरे गड्ढे में कूद पड़ी और डूब रहे बच्चे को पकड़ लिया। तभी वहां 2 युवक पहुंचे जिन्होंने मां-बेटे को बाहर निकाला। जब इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने महिला के साहस की जमकर तारीफ की। हालांकि, लोग घटना को लेकर विभाग से नाराज भी दिखे।
मामला गिरिडीह के बिरनी प्रखंड अंतर्गत बेलाटांड़ में महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए पानी से लबालब भरे 10 फीट गहरे गड्ढे में छलांग लगा दी। उसने पानी में जाकर बच्चे को कसकर पकड़ लिया और फिर एक युवक की सहायता से बाहर निकल आई । महिला के साहस और युवक के सूझबूझ की ‘खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले गिरिडीह में ही एक अन्य महिला कुएं में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए उसमें कूद गई थी। इन खबरों के बाद इन कहावतों को बल मिलता है कि एक मां से बड़ी योद्धा और कोई नहीं हो सकता। वो हर संकट में खड़ी रहती है।
बता दें कि प्रखण्ड की बिरनी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ में पीएचडी विभाग की इस मामले में लापरवाही सामने आई है। विभाग ने पानी टंकी लगाने के लिए पिछले एक वर्ष से 10 फीट गड्ढा खोदा था, पर आज तक वहां काम शुरू नहीं किया गया। इस वजह से मुख्य सड़क के किनारे वह गड्ढा ऐसे ही पड़ा है। इस बरसात में गड्ढे में 5 फीट से अधिक पानी जमा हुआ है जो खतरे को आमंत्रण दे रहा है। इधर, रविवार को सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया किशुन राम घटनास्थल पर पहुंचे एवं तत्काल गड्ढे को स्थानीय लोगों की मदद से भरवाया। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को खतरा बना रहता है। ठेकेदार को नहीं बनाना था तो गड्ढा भर दिया रहता। बच्चे की मां ने अपनी जान खतरे में डाल कर बच्चे को बचाया यह काबिले तारीफ है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।