ईचागढ़: सरायकेला खरसावां जिला के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चुनचुड़िया में समृद्धि आर्गेनिक फार्म के तत्वावधान में किसानों को विभिन्न प्रकार के मिलेटस मोटा अनाज जैसे रागी,बाजरा, कुटकी,कोदो, गुंदली, रामदाना आदी विभिन्न प्रकार के मिलेटस विज का बितरन किया गया । इस अवसर पर
एग्रिकल्चर फिल्ड अफिसर फागु राम महतो ने कहा कि हमारे सरकार ने वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेटस वर्ष मनाया गया है। ताकि हमारे किसान अधिक से अधिक मोटा अनाज का खेती करे , चुंकि स्वास्थ्य कि दृष्टि से यह खेती अत्यंत लाभदायक है । इन मिलेटस फसलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपोरफुड श्री अन्ना का दर्जा दिया है। इस फसलों में अधिक मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं जैसे आयरन, कैल्शियम,फायवर आदी् भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता हैं।जिसे हृदय रोगी एवं डायबिटीज रोगियों के द्वारा इसका उपयोग पाया गया है इसीलिए किसानों के बिच प्रचार प्रसार होना चाहिए। इस अवसर पर गणेश चन्द्र महतो, दुर्योधन महतो,हजारि महतो, सष्टी चरण महतो,श्रीचान्द महतो, त्रिलोचन महतो आदि किसान उपस्थित थे।
